WTC Final, IND vs NZ : साउथैंप्टन के मौसम का ताजा हाल, क्या आज भी बारिश में धुल जाएगा मैच?
साउथैंप्टन में मौसम किसी भी पल रंग बदल सकता है। इसका असर मैच पर भी देखने को मिला। पहले दिन का पूरा खेल बारिश में धुलने के बाद दूसरे दिन सिर्फ 64.4 ओवर का खेल हुआमौसम मेहरबान हुआ।
दूसरे दिन भारत 3 विकेट खोकर 146 रन बना चुका था। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे दोनों क्रीज पर जमें हैं। लेकिन, सवाल फिर वहीं पर आकर टिकता है, क्या साउथैंप्टन का मौसम ऐसा होने देगा? अगर मौसम अच्छा रहा तभी क्रिकेट फैंस को भी सबसे बड़ा वर्ल्ड कप फाइनल देखने को मिलेगा
तीसरे दिन के मौसम का हाल जानें
मौसम की बात करें तो आज भी बारिश का पूर्वानुमान है। लेकिन तीसरे दिन यानी आज खेल पूरे 90 ओवर तक चलने की संभावना है। खबर है कि दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन का मौसम साफ रहने वाला है। दूसरे दिन भी आधा ही मैच हो सका। ऐसे में ICC के पास रिजर्व डे के तौर पर एक और दिन है, और वो इसीलिए है ताकि मौसम के चलते जितने ओवर खेल के खराब हुए हैं, उसकी भरपाई उस दिन पर की जाए।