India playing XI vs Bangladesh: ऋषभ पंत खेल सकते है वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच, दीपक हुड्डा की छुट्टी तय
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दीपक हुड्डा को भारतीय प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल की जगह मौका मिला था, लेकिन हो सकता है कि उन्हें एक बार फिर से टीम से बाहर होना पड़े और अक्षर पटेल की एंट्री टीम में फिर से हो। दिनेश कार्तिक की बैक इंजरी ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है और अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत की एंट्री तय है।
कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल
भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान एडिलेड में बारिश की संभावना जताई जा रही है और ऐसा भी माना जा रहा है कि ये मुकाबला कहीं बारिश की वजह से ना खेला जाए ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे, लेकिन अगर ये मैच होता है और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर अपनी स्थिति और मजबूत करनी है तो उसके सामने जीत के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। भारत और बांग्लादेश दोनों के ही इस वक्त 4-4 अंक हैं और बांग्लादेश के पास भी आगे बढ़ने का मौका है ऐसे में शाकिब अल हसन की टीम भी जोर लगाएगी। इस स्थिति में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है।
केएल राहुल पर द्रविड़ को भरोसा
भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के खराब फार्म के बावजूद उन्हें समर्थन मिलता रहेगा और राहुल द्रविड़ ये साफ कर चुके हैं ऐसे में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ही करेंगे। इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या होंगे।
अक्षर पटेल की वापसी संभव
आर अश्विन पर टीम मैनेजमेंट पूरा भरोसा दिखा रही है ऐसे में चहल की टीम में एंट्री थोड़ी मुश्किल ही लग रही है ऐसे में वो टीम का हिस्सा होंगे जबकि दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी यूनिट में किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं दिख रहा है और टीम इंडिया अपने तीन पेसर्स अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मो. शमी के साथ मैदान पर उतरेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, अर्शदीप सिंह।
Edited By: Sanjay Savern