IND vs NZ: पहले टी20 की भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है ये तीन विकेटकीपर
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। पहला मैच कल दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
ये देखने वाली बात होगी कि पहले टी20 मैच में भारत की ओर से किन-किन खिलाडिय़ों को खेलने का मौका मिलेगा। इस मैच में भारत की ओर से तीन विकेटकीपर मैदान में उतर सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत को शामिल किए जाने की संभावना है। ऐसे में ईशान किशन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतर सकते हैं।
जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका शुभमन गिल निभा सकते हैं। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में शानदार शुरुआत करना चाहेगी।