IND VS NZ: सिक्सर किंग युवराज सिंह का सूर्य कुमार ने तोड़ा यह रिकॉर्ड
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जीत तो दर्ज की ही साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने और कई रिकॉर्ड भी टूटे। हालांकि इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेल भारत के नाम जीत दर्ज कर दी
इस मैच में सूर्य कुमार 49 गेंद में ही शतक पूरा कर दिया। आपकों बता दें की सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह दूसरी सेंचुरी मारी है। शतकीय पारी के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है
इस मैच में उन्होंने 111 रन की पारी में 7 छक्के लगाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जी हां टी-20 इंटरनेशनल मैच में युवराज सिंह के नाम 74 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है वहीं अब सूर्य कुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में 79 छक्के लगा यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।