IND vs HK, Asia Cup 2022: भारत ने हांगकांग को दी 40 रन से मात, यादव ने खेली यादगार पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला बुधवार को भारत और हांगकांग के बीच खेला गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 40 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 152 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर 68 रन, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रन, केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। हांगकांग क्रिकेट टीम की ओर से बाबर हायत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।