Ind Vs England : जब नींद ही जीवन हो: रोहित शर्मा ने शेयर की शार्दुल व शॉ की टीम बस में सोते हुए तस्वीर
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं और वहीं अब वहां से रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का नजारा पेश किया है। रोहित शर्मा का दिमाग और खेल जितना पिच पर चलता है उतना ही सोशल मीडिया और पिच के बाहर भी देखने को मिल जाता है।
हाल ही में भारतीय टीम अपने अगले खेल के लिए जब ट्रेवल कर रही थी तो रोहित शर्मा द्वारा एक फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की गई जिसमें उन्होंने शार्दुल व शॉ के सोते हुए की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब नींद ही जीवन हो तो कुछ ऐसा होता है।
दरअसल आपको बता दें कि टीम इंडिया 25 अगस्त से शुरू होने वाले अगले टेस्ट मैच के लिए ट्रैवल कर रही थी और उसी समय यह दोनों खिलाड़ी टीम बस के अंदर सो रहे थे उसी तस्वीर को लेते हुए उन्होंने अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया और दोनों पर चुटकी लेते हुए नजर आए।
रोहित ने कैप्शन लिखा, "जब नींद ही जीवन हो।" गौरतलब है, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाएगा।
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक ठीक ठाक नजर आ रहा है और फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी लग रही है।