Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ये तस्वीरों है खास, देखकर बोले 'जोड़ी हो तो ऐसी'
आज विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली बल्ला जमकर बोल रहा है। मैदान के बाहर कोहली, हमेशा अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। फील्ड पर 'चेज मास्टर' जितने आक्रमक दिखते हैं, निजी जिंदगी में वो उसके बिल्कुल उलट हैं। बता दें कि विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार किया है।
चलिए देखते हैं इस जोड़ी की कुछ शानदार तस्वीरें--
कुछ दिनों पहले अनुष्का ने विराट के लिए लिखा था भावुक कर देने वाला पोस्ट
विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ इनिंग पर उनकी पत्नी ने एक भावुक कर पोस्ट में अनुष्का ने लिखा था, 'आप सुंदर हो!! आप बेहद सुंदरत हो!! आप लोगों के जीवन में आज रात बहुत खुशियां लेकर आए हैं और वह भी दिवाली की पूर्व संध्या पर! आप एक अद्भुत अद्भुत आदमी हो मेरे प्यार। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास मन को चकरा देने वाला है!'
अनुष्का ने आगे लिखा, ‘मैंने अभी-अभी अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा है, जो मैं कह सकती हूं और हालांकि हमारी बेटी यह समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों नाच रही थी और कमरे में बेतहाशा चिल्ला रही थी, एक दिन वह समझ जाएगी कि उसके पिता ने उस रात अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी, आप पर गर्व है! आपकी ताकत संक्रामक है और तुम मेरे प्यार, असीम हो!' विराट ने इस मैसेज का तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा, लव यू फॉरएवर एंड थ्रू थिक एंड थिन।'