इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मैच में भारत के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इस मैच में अगर यशस्वी जायसवाल केवल 98 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन जाएंगे।

अभी ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1990 की टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुुुरुआत चार मैचों में 655 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं जिन्होंने 2021-22 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 737 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए थे।

विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2016 में 5 मैच में 655 रन बनाए थे। इंग्लैंड के माइकल वॉन ने 2002 में 4 मैचों में 615 रन बनाए थे।

PC: espncricinfo


Related News