IND vs ENG: पांचवें टेस्ट मैच में बिना गेंदबाजी किए ही जेम्स एंडरसन ने अपने नाम दर्ज करवाया ये बड़ा रिकॉर्ड
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मैच आज से धर्मशाला में शुरू हो चुका है। इस मैच के लिए जेम्स एंडरसन को भी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने के साथ ही जेम्स एंडरसन भारत में एक अद्भुत उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हा गए हैं।
इसके साथ ही वह भारत की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेरेक अंडरवुड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो रूट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जेम्स एंडरसन ने साल 2008 में पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेला था।
वह अब 17वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जो कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच हैं। इससे पहले हमवतन डेरेक अंडरवुड ने भारत में कुल 16 टेस्ट मुकाबले खेले थे। अब इस मामले में एंडरसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। जो रूट का भारत में ये 15वां टेस्ट मैच है।
PC: espncricinfo