खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने के साथ ही भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई हैं। धर्मशाला में आज से शुरू हुआ ये मैच अश्विन का 100वां टेस्ट है।

इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इस मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। वह अब भारत की ओर से सौ टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं।

आर अश्विन 37 साल और 172 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 35 साल और 171वें दिन अपना सौवां टेस्ट मैच खेला था।

अश्विन से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारत की ओर से सौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

PC: espncricinfo

Related News