Ind vs Aus: एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है। अपनी हर पारी के साथ विराट कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम करते है। कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस दौरान भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से चार मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर होगी और विराट कोहली की नजरें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड पर रहेगी जिसे वो तोड़ सकते है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उन्ही की सरजमी पर 6 शतक लगाए हैं। वही बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक पांच टेस्ट शतक लगाए हैं। ऐसे में विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कोहली दोनों पारियों में शतक लगाते हैं तो सचिन का ये रिकॉर्ड टूट सकता है।