Ind vs Afg: 104 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर-ब्रायन लारा का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली
लंदन में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है, वर्ल्ड कप है तो इस बात में भी कोई दोराहे नहीं हैं कि इस दौरान कई क्रिकेट के रिकॉर्ड भी टूटेंगे। बात करें भारतीय कप्तान विराट कोहली की तो वे एक शानदार प्लेयर हैं और उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर रखे हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स भी विराट कोहली तोड़ते जा रहे हैं।
पाकिस्तान के साथ हुए मैच में बह विराट कोहली ने सचिन के सबसे तेज 11,000 वन डे रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया था। वहीं यदि आज अफगानिस्तान के साथ मैच में विराट 104 रन बना लेते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विराट कोहली अपने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से महज 104 रन दूर हैं। विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,896 रन हैं, जो उन्होंने 131 टेस्ट, 222 वन डे और 62 टी20 मैच खेलकर बनाए हैं। यदि आज के मैच में भारतीय टीम के कप्तान 104 रन बना लेते हैं तो वे 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड को वे 415वीं पारी खेलते हुए पूरा करेंगे। वहीं दूसरी ओर तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन 453 पारियों में बनाए थे।
रन मशीन विराट कोहली इस समय जबरस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंडिया पाकिस्तान के साथ हुए मैच में 77 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट ने 82 रन बनाए थे।