GT vs RCB: बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीता मुकाबला, कोहली का बल्ला भी चला
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 67 वा मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीत लिया है। बता दे कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बेंगलुरु की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन की यादगार पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फफ डू प्लेसिस ने 44 और मैक्सवेल ने 40 रन बनाए। गुजरात की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान हार्दिक पांड्या 62 और डेविड मिलर 34 ने बनाए।