इन दो खिलाड़ी की धीमी बल्लेबाजी बनी भारत की हार की वजह
विश्व कप 2019 का अर्थ 38 में मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड से 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें इस मुकाबले में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 69 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
इस मैच में जब टीम इंडिया को 15 रन प्रति ओवर के रन रेट से आखिर में रन बनाने थे. उस वक्त क्रीज पर धोनी और केदार जाधव थे लेकिन आखिरी समय में इन दोनों ने ही जीत के लिए कुछ खास कोशिश नहीं की और कोई भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश नहीं की। अगर कोसिस करते तो सायद टीम इंडिया जीत सकती थी।
मैच के दौरान एक और बात है जो सभी को परेशान कर रहा है वो टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं, अब विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।