विश्व क्रिकेट में जो स्थान आईसीसी वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी का है, एशिया क्रिकेट में वही स्थान 'एशिया कप' का है। भारत, पकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम है। अगर बात करें इस टूर्नामेंट के विजेता की तो भारतीय टीम को सबसे ज्यादा 7 बार यह टूर्नामेंट जीतने में सफलता मिली है। इस टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करण भारत ने ही जीते थे जबकि बांग्लादेश दोनों बार उपविजेता रहा है।

अगर इस टूर्नामेंट के वर्तमान फॉर्मेट की बात करें तो फिलहाल एशिया कप हर दो साल में एक बार आयोजित होता है लेकिन अब एशिया क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट को हर साल आयोजित करने के बारे में विचार कर रहा है। काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने एसीसी की वार्षिक मीटिंग के बाद इस बारे में अपने विचार व्यक्त किये।

पापोन ने कहा कि एशिया क्रिकेट काउंसिल हर साल कई टूर्नामेंट आयोजित करवाती है। अब हम एशिया कप हर साल आयोजित करने की योजना बना रहे है। एशिया कप अंडर-19 स्तर पर भी आयोजित किया जाता है और इमर्जिंग एशिया कप भी खेला जाता है। हम ये सब एशिया में क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए कर रहे है और एशिया कप को हर साल करवाने का अंतिम निर्णय जल्दी सामने लाया जाएगा।

एशिया कप इस साल सितम्बर में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था जिसके फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर 7वीं बार यह ख़िताब अपने नाम किया था।

Related News