साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दिन भारतीय पारी चाहे 202 रनों पर ढेर हो गयी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने महफिल लूट ली आपको बता दें कि जसमीत ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से हर किसी को हैरान कर दिया।

टीम इंडिया के लिए राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली हालांकि एक समय टीम इंडिया 200 तक पहुंचती हुई भी नहीं दिख रही थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आखिर में आकर बड़े शॉट खेले और भारत को 200 के पार पहुंचा दिया इस तरह जसप्रीत बुमराह ने कैगिसो रबाडा की एक ही ओवर में दो चौके और 1 छक्के मारे जिससे 14 रन लूट लिए।

रबाडा को भी बुमराह की धुलाई देखकर हैरानी हुई इस ओवर में तीसरी गेंद पर वह शॉट खेलकर फाइनल लीग में छक्का जमाया खुद बुमराह भी इस हैरत भरे शॉट खेलकर सरप्राइज दिखे जबकि तेज बाउंसर पर छक्का लगाया तो उनकी पत्नी संजना गणेशन भी तालियां मारती हुई दिखी वहीं बुमराह का छक्का मारने पर वह अपनी हंसी भी नहीं रोक पाई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।

Related News