जिस खिलाड़ी को भारतीय टीम ने कर दिया था बाहर, उसी को मुंबई हर साल देती है इतने करोड़ रुपए
आईपीएल को लेकर टीम की की नीलामी में शुरू हो चुकी है , इसलिए किसी भी क्रिकेटर के लिए जितना मुश्किल टीम में जगह बनाना है उससे ज्यादा मुश्किल टीम में बने रहना है। वैसे तो आज हम एक युवा क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जो पिछले कुछ दिनों पहले भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी को करोड़ों रुपए मिलते हैं।
धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को पिछले दिनों भारतीय टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था। क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए 18 टी-20 मैचों में 24.2 की औसत से 121 रन बनाए हैं और इतने ही मैचों में 14 विकेट झटके हैं।
क्रुणाल पांड्या को भले ही भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन क्रुणाल पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैंमुंबई इंडियंस क्रुणाल को हर सीजन में 8.8 करोड रुपए सैलरी देती है।