Finale women's World Cup 2022, Aus vs ENG: पहली पारी हुई समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 357 का लक्ष्य
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। हम आपको बता दें कि टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने 138 गेंदों पर 170 रन, रचाएल हाइनेंस ने 93 गेंदों पर 68 रन और बेथ मुनी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अन्या श्रुबसोले ने 10 और गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।