IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दी 16 रन से शिकस्त, 2-0 से मिली बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61, विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 49, केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 और रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 43 रन की यादगार पारी खेली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 106 रन बनाए, वही क्विंटन डी कॉक ने 48 गेंदों पर 69 रन बनाए।