Final CWG-W T20: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को दिया 162 का लक्ष्य, मूनी ने ठोका अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच राष्ट्रमंडल खेल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी ने 41 गेंदों पर 61 रन बनाए, वही कप्तान मेग लानिंग ने 26 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ठाकुर व स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए और दीप्ति शर्मा व राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।