रविचंद्रन अश्विन रविवार को कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों से आगे निकल गए और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

भारतीय स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट करियर में खास उपलब्धि हासिल की है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 435 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंनेलीजेंड कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कपिल देव ने 434 विकेट झटके थे।

अश्विन अभी भी पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले से पीछे हैं। उन्होंने अपने करियर में 619 विकेट लिए थे। वह दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी हैं।

अश्विन ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हासिल की है। भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेल रही है। बता दें कि इसकी पहली पारी में अश्विन ने 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। फिर उन्होंने दूसरी पारी में तीसरा विकेट लेते ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा अश्विन ने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी पीछे छोड़ दिया है।

नजर डालिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स पर

1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन- 640 विकेट
4. अनिल कुंबले- 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड- 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
8. डेल स्टेन- 439 विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन- 436 विकेट
10. कपिल देव- 434 विकेट
11. रंगना हेराथ- 433 विकेट
12. रिचर्ड हेडली- 431 विकेट

Related News