साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. पहली टी20 की तरह उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खुल कर खेलना का मौका नहीं दिया. पिच ने भी भारतीय बल्लेबाजों का साथ नहीं दिया. टीम 20 ओवर में केवल 148 रन बना पाई। दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी के बाद हेनरिक क्लासन (81 रन) की कमाल की अर्धशतकीय पारी से रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की।

भारत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी ऐसे फैसले किए गए जो कि गलत साबित हुए. आखिर के ओवर्स में जब टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत थी तब शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक की जगह अक्षर पटेल को भेजा गया. अक्षर के आउट होने के बाद जब कार्तिक बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने 21 गेंदों में 30 रन बना दिए. अगर उन्हें और समय मिलता तो स्कोर में और जुड़ सकते थे। भारतीय के धुरंधर बल्लेबाज इस मुकाबले में फ्लॉप रहे. टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ महज एक रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर लय से भटक गए. टीम के कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का बल्ला भी शांत रहा. इसी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह क्लासन को जल्दी आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए. क्लासन ने 81 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और पांच छक्के शामिल थे. इस दौरान कप्तान बावुमा और फिर डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की जो कि भारत को बहुत भारी पड़ी।

Related News