IRE-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका ने 3-0 से जीती सीरीज, शबनम ने लिए 5 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से जीत लिया है। बता दे कि शुक्रवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को 189 रन से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 278 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 89 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान सुने लूस ने सर्वाधिक 93 रन बनाए, वही साउथ अफ्रीका की गेंदबाज शबनम स्माइल ने 5 विकेट चटकाए। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से मेरी वाल्ड्रोन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।