Final Women T20 Challenge: ये महिला खिलाड़ी वेलोसिटी को जीता सकती है मुकाबला, Supernovas को देगी टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच में वूमंस T20 चैलेंज 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। हम आपको वेलोसिटी टीम की उन धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के मुकाबले में सुपरनोवाज को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देगी, साथ ही अपनी टीम वेलोसिटी को मुकाबला जिता सकती है।
किरण नवगिरे
ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ खेलें गए पिछले मैच में वेलोसिटी की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने 34 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बल्लेबाजी से टीम को बड़ा स्कोर बनाने में सहायता करेगी।
शैफाली वर्मा
वेलोसिटी के युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने पिछले मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 29 रन की आतिशी पारी खेली थी। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए मैच विनर बन सकती है।
सिमरन दिल बहादुर
वेलोसिटी की महिला गेंदबाज सिमरन दिल बहादुर ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन टीम को जिताने के लिए कर सकती है।