इंटरनेट डेस्क। फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत हो चुकी है और इसके साथ की फुटबाल प्रेमियों को अब एक महीने तक इसका फीवर रहेगा। फुटबाल के दीवाने लगातार इन मैचों को एंजाय कर सकेंगे और आनंद ले सकेंगे। फीफा वर्ल्ड कप में पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया जिसमें कतर को हार का सामना भी करना पड़ा।


इस हार के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप का एक 92 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। जानकारी के अनुसार इससे पहले किसी भी मेजबान देश ने अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में नहीं गंवाया था, लेकिन कतर को पहले ही मैच में हार मिली और वर्ल्ड कप का पुराना रिकार्ड टूट गया।


इस मुकाबले में कतर की पकड़ शुरू से ही कमजोर रही और इक्वाडोर ने इसकी का फायदा उठाते हुए मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में इक्वाडोर की ओर से दो गोल दागे गए लेकिन उसके जवाब में कतर एक भी गोल नहीं कर पाया।

Related News