खेल डेस्क। फीफा विश्व कप 2022 में ईरान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। इस मैच में ईरानी टीम के गोलकीपर अलिरेजा बैरनवंद गंभीर रूप से घायल हुए।

फुटबॉल पिच पर अब तक के सबसे लंबे थ्रो का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने वाले गोलकीपर अलिरेजा बैरनवंद खेल के 12वें मिनट में अपने साथी खिलाड़ी माजिद हुसैनी से टकरा गए।

जिससे अलिरेजा बैरनवंद की नाक में गंभीर चोट लगी और खून आना लगा। हालांकि मेडिकल टीम द्वारा ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने खेल जारी रखा, लेकिन 19वें मिनट में वह फिर पिच पर ही गिरने के बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर लाया गया।

बैरनवंद को हेड इंजरी का भी सामना करना पड़ा था। इस मैच में ईरान को 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Related News