वर्ल्ड कप में रविवार को भारत- पाक के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। लेकिन पाकिस्तान को फिर से हार का मुंह देखना पड़ा। वर्ल्‍ड कप में भारत के हाथों पाकिस्‍तान की हार का सिलसिला जारी है। इस पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिकेटर शोएब अख्तर अपनी टीम पर आग-बबूला नजर आए। पाकिस्तान की हार के बाद शोएब ने कप्तान सरफराज अहमद को जिम्मेदार ठहराया है।

विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है। पाक टीम पर गुस्सा निकालते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि सरफराज ने बिना दिमाग के कप्तानी की। हमारी मैनेजमेंट बेवकूफ है और कप्तान उसका मामू बना हुआ है। ये कप्तान ऐसा है जैसे 10वीं के स्टूडेंट्स होते हैं।

उन्‍होंने कहा, मेरे ख्‍याल में हम गलती कर रहे हैं. हम अपने औसत खिलाड़‍ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद कर रहे हैं। हम अपना खून सुखा रहे हैं। बड़ा अफसोस कि पाकिस्‍तान ने एक अच्‍छा-भला मैच हाथ से गंवा दिया। अगर पाकिस्‍तान बैटिंग करके 320 रन टांग देता तो फिर मैं देखता कि हिंदुस्‍तान पर प्रेशर कैसे न होता।

Related News