IPL 2021 से पहले CSK टीम के लिए बल्ले बल्ले, ये 2 करामाती खिलाड़ी हुए शामिल
ऐसे में जबकि इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन करीब आ चुका है, बात करे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेती नजर आ रही है, महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2020 से पहले कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच टूर्नामेंट की तैयारियां नहीं कर सकी थी और उस सीजन में 7वें स्थान पर रही थी, लेकिन अब सीएसके ने कमर कस ली है और धोनी के लिए खुशखबरी ये है कि टीम के साथ दो युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज जुड़ गए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फिलहाल मुंबई में डेरा डाले है और टीम के साथ एमएस धोनी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्ग्ज जुड़ चुके हैं, और अब अफगानिस्तानक्रिकेट के दो सितारे नूर अहमद और फजलहक फारूकी भी धोनी की टीम के बललेबाजों की नाक में दम करने के लिए पहुंच गए हैं।
दरअसल सीएसके ने आईपीएल 2021 की मजबूत तैयारियों के लिए अफगानिस्तान के इन दोनों खिलाडि़यों को नेट बॉलर के तौर पर बुलाया है, इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज हार्डस विल्जोएन सीएसके बल्लेबाजों को नेट्स पर बॉलिंग करते नजर आए थे।