वर्ल्ड कप 2019 में ये बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन: मिस्बाह उल हक
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इसके बाद टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान आपस में भिड़े। अभी क्रिकेट जगत में हलचल इस चीज को लेकर मची है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेंगी। इस बात का जबाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी अपनी राय जाहिर की है।
मिस्बाह ने सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंद बताते हुए इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया है। इसके अलावा चौथी टीम के रूप में उनकी पसंद पाकिस्तान है, लेकिन वह वेस्टइंडीज को इससे जुदा नहीं मान रहे हैं। मिस्बाह ने कहा कि वेस्टइंडीज भी ऐसी टीम है, जो विश्व कप में जगह पक्की कर सकती है।
मिस्बाह ने 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज करार दिया। रॉय फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जमाकर उन्होंने इसका नमूना भी पेश किया।