Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 106 रन का टारगेट
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 का यूएई में आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन बनाए। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से भानुका राजपक्षे ने सर्वाधिक 29 गेंदों पर 38 रन और चमीरा करुणारत्ने ने 38 गेंदों पर 31 रन बनाए। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए फजलहक फारूकी ने 3 विकेट और मोहम्मद नबी व मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।