भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर को कोरोना संक्रमण (Covid 19) हो गया है, सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है, घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं, मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं, मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं, सभी अपना ध्यान रखें.'

बता दें कि सचिन तेंदुलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे थे, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

Related News