दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होगा, रविवार को बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान किया। आईपीएल के शेड्यूल की सबसे बड़ी और अहम बात ये है कि इस बार सभी टीमें तटस्थ जगहों पर अपने मैच खेलेंगी,मतलब किसी टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं मिलेगा। आईपीएल के इस शेड्यूल से चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगने वाला है।

चेन्नई सुपरकिंग्स अपने मुकाबले मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलेंगी,मतलब चेन्नई ने 14 में से 10 मैच उन जगहों पर खेलने हैं जहां स्पिन गेंदबाजों की एक नहीं चलती।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में अपनी टीम के स्पिन अटैक को और मजबूत बनाया था लेकिन दिल्ली में होने वाले 4 मैचों के अलावा किसी और जगह उसे स्पिनर्स का कुछ खास फायदा नहीं मिलने वाला।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी और कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिचें स्पिनर्स के लिए इतनी मददगार नहीं हैं साथ में ग्राउंड भी छोटे हैं जिससे धोनी एंड कंपनी को बड़ा झटका लग सकता है।

Related News