बुमराह ने किया चौंकाने वाला काम, बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच, इस पर इरफान पठान ने की बड़ी टिप्पणी
श्रीलंका के विरुद्ध बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पहली पारी में केवल 109 रन ही बना पाई . इसमें सबसे अहम भूमिका जसप्रीत बुमराह की है जिन्होंने 5 विकेट चटकाए।
बता दें कि मैच के पहले दिन से ही एम. चिन्नास्वामी की पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही रही थी, लेकिन बुमराह की तीखी स्विंग और सीमर बॉल्स के आगे कोई टिक नहीं पाया। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से जसप्रीत बुमराह अभी से ही मैन ऑफ द मैच की उपाधि के लिए मज़बूत दावेदार लग रहे हैं।
इस टेस्ट मैच से पहले के 28 टेस्ट मैचों में बुमराह 115 विकेट उड़ा चुके । यह यह मुकाबला उनके करियर का आठवां मौका था जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए थे। लेकिन भारतीय धरती पर ऐसा मौका पहली बार था जब बुमराज ने एक ही पारी में पांच विकेट लिए.
अपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपने 28 टेस्ट मुकाबलों में 24 टेस्ट विदेशी धरती पर खेले हैं और सिर्फ चार टेस्ट इंडिया में खेले हैं. जसप्रीत बुमराह के दिल में अभी तक भारत में पारी में पांच विकेट ना चिपका पाने का मलाल हमेशा रहता होगा लेकिन उनके गुलाबी गेंद ने यह करिश्मा कर दिखाया।
बुमराह के इस खतरनाक प्रदर्शन से इरफान पठान इस कदर खुश हुए , कि पूर्व लेफ्टी सीमर ने बुमराह के लिए ट्वीट कर उनकी खूब तारीफ़ की, अपने ट्विट में इरफान ने बुमराह की तारीफ़ करते हुए लिखा है कि , मैं बुमराह की गेंदबाजी देखने के लिए टिकट खरीदना पसंद करूंगा.”
A five-wkt haul for @Jaspritbumrah93, two wickets apiece for Shami and Ashwin and 1 wicket for Axar as Sri Lanka are all out for 109 in the first innings.#TeamIndia second innings underway.
Scorecard - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/LJKVFJYP1E— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
पठान के द्वारा लिखी गई यह लाईन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बुमराह किस दर्जे के गेंदबाज हैं और समय के साथ वह खुद को कैसे और ऊपर ले जा रहे हैं।