BCCI का बड़ा ऐलान IPL रद्द हुआ तो होगा इतने हजार करोड़ का नुकसान
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया। लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा भी हो सकता है कि आईपीएल रद्द कर दिया जाए। यदि आईपीएल रद्द होता है तो इससे 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या आईपीएल होगा या नहीं ,,
पीटीआई को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि 3 राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक में पहले ही लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया हैं। इसका मतलब है कि आईपीएल अभी नहीं हो सकता। लेकिन यह रद्द भी नहीं होगा। इसे अनिश्चित कालीन काल के लिए टाल दिया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि हम आईपीएल को रद्द नहीं कर सकते। क्योंकि इससे 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। आगे अधिकारी ने बताया कि बोर्ड सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसका हल ढूंढने की कोशिश करेगा। लेकिन पहले स्थिति सामान होने की आवश्यकता है।