बहुत अटूट है इन खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों की दोस्ती, नंबर 1 पर है ये जोड़ी
क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना है। अगर प्यार अफेयर की बात करे इस मामले में क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत गहरा है लेकिन आज हम ऐसे बॉलीवुड एक्टर की बात करेंगे जिनका इन खिलाड़ियों से बहुत ही खास दोस्ती। इन सितारों की दोस्ती ग्लैमर जगत से बाहर भी बेहद पक्की है। एक नज़र फिल्म और खेल जगत के ऐसे ही दोस्ती पर।
सचिन तेंदुलकर-आमिर खान: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सचिन तेंदुलकर और आमिर खान का। ये दोनों ही अपनी फील्ड के परफेक्शनिस्ट हैं। इन दोनों की दोस्ती काफी पुरानी और अटूट है। आमिर और सचिन को कई इवेंट्स पर साथ-साथ देखा चुका है।
युवराज सिंह-अंगद बेदी: युवराज सिंह और अंगद बेदी एक-दूसरे के काफी करीबी दोस्त हैं। ये दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। युवराज की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजेल कीच की भी अंगद बेदी से अच्छी दोस्ती है।
एमएस धोनी-जॉन एब्राहम: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी और बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन एब्राहम की दोस्ती के तो क्या कहने। इन दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है। कहा तो ये भी जाता है कि शुरूआती दिनों में जॉन एब्राहम के हेयरस्टाइल से प्रेरित होकर ही धोनी ने अपने बाल बड़े किये थे। शायद यही वजह रही कि ये दोनों एक-दूसरे के और करीब आये।