BCCI ने किया साफ- आखिरी विकल्प के तौर पर ही विदेश में खेला जाएगा आईपीएल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने साफ कर दिया है कि विदेश में इंडियन प्रीमियर लीग कराना एकदम आखिरी विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह टूर्नामेंट इस साल कराने के लिए कोई विकल्प नहीं बचेगा, तभी इसको विदेश में कराया जाएगा। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।
लेकिन अब खबर ये है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो सकता है, ऐसे में इस विंडो में आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।
श्रीलंका, यूएई और न्यूजीलैंड ने आईपीएल अपने देश में कराने की बात कही है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि बोर्ड को उम्मीद है कि आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमें सबसे पहले देखना है कि भारत में ही आईपीएल कराया जाए, उसके बाद बाहर इसके आयोजन के बारे में सोचा जा सकता है। हमें कुछ बोर्ड्स ने आमंत्रित किया है, अगर हम वहां इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहते हैं।'