भारत का वो गेंदबाज जिसने अपने दम पर पूरी टीम को कर दिया था ऑल आउट, जानिए
आज के समय में क्रिकेट ऐसा खेल है कि जिसे ज्यादातर लोग देखना पसंद करते है, लेकिन इस खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जनपर यकीन करना मुश्किल होता है। आज जिस रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताएंगे वो भारत का ऐसा का गेंद बाज जिसने पूरी टीम को आउट किया था।
अनिल कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं जिनके नाम पूरी टीम को आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने भी पूरी टीम को समेटने का रिकॉर्ड बनाया था।
कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। कुंबले ने एक-एक करके पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
कुंबले के कमाल के बाद भारत ने मुकाबले को जीत लिया था और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये जीत 19 सालों बाद आई थी। हर कोई कुंबले को इस रिकॉर्ड की बधाई दे रहा था। आपको बता दें कि कुंबले ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने भारत को कई मैचों में ऐतिहासिक जीत दिलाई।