आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले बीसीसीआई ने Hardik Pandya पर लगा दिया है बैन, इस कारण उठाना पड़ा है ये कदम
खेल डेस्क। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबान में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच के बैन के साथ 30 लाख रुपए का भारी जुर्माना ठोका है। हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का ये संस्करण बहुत ही अच्छा नहीं रहा है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से आईपीएल के इस संस्करण में तीसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती हुई है। वह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी इस मामले में दोषी पाए गए हैं। इस कारण अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन भी लगाया गया है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच में नहीं खेल जाएंगे।
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इस संस्करण से बाहर हो गई है। हार्दिक पांड्या के अलावा भारतीय बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाडिय़ों पर भी मोटा जुर्माना लगाया है।
PC: espncricinfo