बोल्ट के हेलमेट में फंसी गेंद, दर्शकों के साथ कॉमेंटेटर भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
अभी टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। टेस्ट मैच का दूसरा मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया और इस दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला जिसे देख कर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
लंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने 22 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एंबुलडेनिया की गेंद पर स्कूप करने की कोशिश की। लेकिन गेंद दूर जाने के बजाय उनके बल्ले के ऊपरी किनारे से टकराई और उन्ही के हेलमेट में जा कर फंस गई।
जैसे ही गेंद उनके हेलमट के जाल में फंसी तो श्रीलंका ने खिलाडियों ने उन्हें घेर लिया लेकिन वे अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे थे। ट्रेंट बोल्ट के हेलमेट में ये गेंद फांसी थी और वो बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। जब दर्शकों ने यह नजारा देखा तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए और दर्शकों के साथ कॉमेंटेटर भी हंसने लगे। बाद में ट्रेंट ने खुद अपने हाथ से गेंद को बाहर निकाला लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया।