भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी टीम के जाने-माने खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की थी। उन दोनों की शादी को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में काफी चर्चा हुई थी। सानिया अपने निजी जीवन पर कम बात करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि वह कैसे शोएब मलिक से पहली बार मिली थी।

इंटरव्यू में सानिया मिर्जा ने कहा कि शोएब मलिक से हुए उनके उनकी पहली मुलाकात में इस मत का बहुत बड़ा हाथ था। सानिया मिर्जा ने बताया, 'हम एक दूसरे को सोशल मीडिया से जानते थे,लेकिन हम होबार्ट के एक रेस्तरां में टकराए,जहां छह बजे के बाद कोई इंसान तो क्या जानवर भी नहीं जाता है। मुझे लगता था कि यह किसमत है जिसके कारण हम मिले।

सानिया मिर्जा ने कहा, "हालांकि मुझे यह बाद में चला पता चला कि शोएब मलिक वहां इसलिए आए थे, क्योंकि उन्हें पता था कि मैं वहां पर मौजूद हूं। इसी वजह से मैं काफी समय तक इसे किस्मत की एक वजह समझती रही। सानिया ने मजाक में कहा कि उन्होंने मुझसे मिलने के लिए मुझे धोखा दिया था।


Related News