WOMEN'S ASIA CUP 2022: भारत ने UAE को दी 104 रनों से मात, रॉड्रिग्स ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। T20 महिला एशिया कप 2022 का 8वा T20 मुकाबला मंगलवार को भारत महिला क्रिकेट टीम और UAE महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 104 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से यादगारी पारी खेलते हुए जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 45 गेंदों पर 75 और दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी करते हुए राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।