यूरोप में फिर शुरूआती दौर में बाहर हुए भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा के लिये यहां 2022 एस्ट्रेला डैम एनए एंडालुसिया मास्टर्स में हफ्ता फिर निराशाजनक रहा जिसमें वह दूसरे दौर में तीन ओवर 74 का कार्ड खेलने के कारण कट हासिल करने से चूक गये।
पहले दौर में उनका स्कोर 78 था। दूसरे दौर में उन्होंने तीन बर्डी लगायी लेकिन छह बोगी ड्राप करने से 73 का कार्ड खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। स्थानीय खिलाड़ी एंजेल हिडाल्गो दूसरे दौर में 63 के शानदार कार्ड से संयुक्त बढ़त बनाये हैं।