स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल के 12वें सीजन के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है। हालांकि शेष बचे मैचों के कार्यक्रम का शेड्यूल आमचुनाव की तारीखों के बाद जारी किया जा सकता है। शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम को आमचुनावों को देखते हुए जारी किया है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

यदि इस सीजन में सबसे महंगे खिलाडियों की बात की जाए तो पिछले सीजन की तरह इस बार भी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली है। कोहली की फीस 17 करोड है। कोहली के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है। धोनी की फीस 15 करोड है। बाद में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड और ​दिल्ली के खिलाडी ऋषंभ पंत 15 करोड है।

इन खिाडियों के बाद डेविड वार्नर और बेन स्टोक 12.5 करोड की फीस के साथ अगले दो नंबर पर है। ये है IPL 2019 के 8 सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची:

ऐसे में एक बार फिर से इस सीजन में भी विराट कोहली सबसे महंगे खिलाडी है। तो उनके बाद धोनी और रोहित शर्मा है। धोनी और रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में अपनी—अपनी टीम को तीन बार खिताब दिला चुके है।

Related News