IND vs NZ: आखिर क्यों न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी मैदान में रोने लगा, जानें पूरा मामल
आपको बता दें कि बीते बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते बुधवार को खेला गया T20 मैच एक बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया था। न्यूजीलैंड टीम को तीसरा T20 जीतने के लिए 180 रन बनाने की आवश्यकता थी। वहीं अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड टीम को मात्र 9 रनों की जरूरत थी और उनके 7 विकेट बाकी है।
बता दें कि बाहर की तरफ से अंतिम ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे जिसकी पहली गेंद पर छक्का पड़ गया जिसके बाद न्यूजीलैंड को 5 गेंदों में 3 रनों की जरूरत थी। छक्का पड़ने के बाद मोहम्मद शमी ने पलटवार करते हुए केन विलियमसन को आउट कर दिया।
फिर मैच एक ऐसे रोमांचक मोड़ पर आ गया जब न्यूजीलैंड टीम को जीतने के लिए मात्र 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। उस समय न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर बल्लेबाजी कर रहे थे। फिर मोहम्मद शमी ने एक यार्कर गेंद डाली और वह गेंद रॉस टेलर के बल्ले से लगते हुए विकेट में जाकर लग लग गई।
रॉस टेलर के आउट होते ही मैच टाई हो गया और भारतीय क्रिकेट टीम मैच नहाने की खुशियां बनाने लगी। मोहम्मद शमी की अंतिम गेंद पर आउट होने के रॉस टेलर काफी निराश दिखे।मोहम्मद शमी की अंतिम गेंद पर आउट होकर पवेलियन की तरफ वापस जाते वक्त रॉस टेलर रोने लगी और उनकी आंखों में आंसू आ गए।