IPL 2021 Schedule : बचे हुए IPL को पूरा करने के लिए क्यों हाथ-पैर मार रहा है BCCI
आईपीएल 2021 का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने वाला है,लेकिन आईपीएल 14 के बचे हुए मैच भारत में नहीं होंगे। आईपीएल के लिए यूएई बीसीसीआई के लिए लगातार भारत के बाद दूसरी च्वाइस रहा है। आईपीएल 2020 के सारे मैच यूएई में ही हुए थे।
अब एक बार फिर संभावना है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में ही हो सकते हैं, इस बीच आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की संभावित तारीखें भी सामने आ गई हैं। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच आईपीएल 14 के मैच कराए जा सकते हैं।
आईपीएल 2021 के अब तक 29 मैच हो चुके हैं और अभी 31 मैच और खेले जाने बाकी हैं. यानी करीब करीब आधे पर ही कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था, अब बचे हुए मैचों का नए सिरे से शेड्यूल जारी किया जाएगा। बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग यानी एसजीएम 29 मई को होनी है, संभावना है कि इसमें आईपीएल के फिर से होने का ऐलान कर दिया जाएगा।