World Cup 2019: मैदान में 23 साल बाद देखने को मिला कुछ ऐसा
वर्ल्ड कप 2019 की बात करे तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फिर से वो कमाल कर दिखाया जो वो सालों से करते आए हैं। उन्होंने एक बार फिर घर में विश्व कप का पहला मैच जीत लिया, इसके साथ ही गुरुवार शाम कुछ ऐसा भी हुआ जो क्रिकेट विश्व कप इतिहास में 23 साल बाद हुआ। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी , गेंद के अलावा फील्डिंग से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 89 रन बनाए, गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लिए और फील्डिंग के दौरान 2 कैच लिए व एक रन आउट भी किया। वो 'मैन ऑफ द मैच' तो बने ही लेकिन एक खास रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया। दरअसल, उन्होंने जो किया है वो क्रिकेट विश्व कप इतिहास में 23 साल बाद हुआ है। इससे पहले ये नजारा 1996 क्रिकेट विश्व कप में दिखा था।
मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में 104 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला के बाद ये साबित हो चूका है कि इंग्लैंड के पास अब ऑलराउंडर विभाग में एक विस्फोटक खिलाड़ी है।