IPL 2019: मुंबई के खिलाफ विराट ने हालिस की यह उपलब्धि, अब सिर्फ यह भारतीय खिलाड़ी आगे
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 में गुरुवार को बैंगलोर और मुंबई के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की। लेकिन रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक उपलब्धि हासिल कर ली।
कोहली ने इस मैच में आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
कोहली ने इस मैच में 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर यह कारनामा अपने नाम किया। कोहली ने अपने पांच हजार रन 165 मैचों में पूरे किए है। तो वहीं इस मामले में कोहली के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडी सुरेश रैना है। रैना के नाम अबतक 5034 रन है।
हालांकि अपने पांच हजार रन बनाते ही विराट कोहली आउट हो गए। कोहली ने इस मैच में 46 रन की पारी खेली।