टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एजबेस्टन टेस्ट में मिली 7 विकेट से हार के बाद कहा कि टेस्ट मैच की तीसरी पारी में उनके बल्लेबाजों की बार-बार असफलता चिंता का विषय है दरअसल तीसरी पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली (Virat Kolhi), हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. चारों बल्लेबाज पहली पारी में भी नहीं चल पाए थे. द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम विदेश में अपने पिछले 3 टेस्ट मैच हार चुकी है. और वे इस मुद्दे को हल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसमें टीम साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैच के बाद बर्मिंघम में 378 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही।

* हार का करेंगे विश्लेषण :

उन्होंने कहा कि यह समीक्षा हर खेल के बाद होती है और इसलिए जब हम अगली बार SENA देशों की यात्रा करेंगे तो हम इससे निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि अब अगले 6 टेस्ट मैच उपमहाद्वीप में हैं और हमारा ध्यान उन बचे हुए मैचों पर होगा. कोच और चयनकर्ता बैठकर इस हार का विश्लेषण करेंगे. टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद फिटनेस को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करने और सुधार करने की जरूरत है. हम पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे रहे हैं और लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है. हां हम पिछले कुछ मैचों में ऐसा नहीं कर पाए हैं।

* 3 बार तीसरी पारी में फंसी टीम

जब द्रविड से पूछा गया कि वह बर्मिंघम में भारत की हार का विश्लेषण कैसे करेंगे तो उन्होंने 2 दिन के अंदर शुरू होने वाली टी20 सीरीज का जिक्र करते हुए हलके अंदाज में कहा कि क्रिकेट इतना अधिक है कि हमारे पास सोचने का समय नहीं है. हम 2 दिन के बाद ही आपसे शायद पूरी तरह से कुछ अलग बात करें. भारत ने जोहानिसबर्ग में अपनी दूसरी पारी में 266, केपटाउन में 198 और बर्मिंघम में 245 रन बनाए. इन तीनों मौकों पर भारत की दूसरी पारी टेस्ट मैच की तीसरी पारी थी.इन तीनों मैचों में भारतीय टीम 240, 212 और अब 378 रन के बड़े लक्ष्यों का बचाव करने में विफल रही।

* चौथी पारी में क्यों नहीं ले पा रहे 10 विकेट

हर मैच हमारे लिए सबक है और आप कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. हमें सोचना होगा कि हम टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पा रहे हैं और चौथी पारी में हम 10 विकेट क्यों नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने इसके बाद गंभीर लहजे में कहा कि हम हालांकि निश्चित रूप से इस प्रदर्शन पर विचार करने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र में 6 और मैच खेलने है और ये सभी मैच उपमहाद्वीप में है. द्रविड़ ने कमियों का विश्लेषण करने के लिए चेतन शर्मा (चयन समिति के अध्यक्ष, जो अभी इंग्लैंड में है) के साथ बैठने की योजना बनाई है।

Related News