Sports news - दिल्ली कैपिटल्स के 5 लोगों को हुआ कोरोना, IPL 2022 में BCCI ने लिया बड़ा फैसला
आईपीएल 2022 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैंप में कोरोना का धमाका हुआ है. यहां एक नहीं बल्कि पांच कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। अब डीसी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच पुणे की जगह मुंबई में खेला जाएगा.
आईपीएल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि दिल्ली कैपिटल्स के कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा है.
इन लोगों को हुआ कोरोना :-
1. पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
2. चेतन कुमार (मालिश थेरेपिस्ट)
3. मिशेल मार्श (खिलाड़ी)
4. अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
5. आकाश माने (सोशल मीडिया टीम)
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. आइसोलेशन के छठे और सातवें दिन सभी का टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। दिल्ली की राजधानियों के पूरे कैंप में 16 अप्रैल से हर दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. 20 अप्रैल की सुबह पूरी टीम का परीक्षण भी किया जाएगा।