4th T20, IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 170 का टारगेट, कार्तिक ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मैच साउथ अफ्रीका और एक मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम जीत चुकी है। शुक्रवार को इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। बता दे कि चौथे T20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 55 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगीसानी एनगीडी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।